दीपिका पादुकोण ने इस घटना की घोर निंदा करते हुए ट्वीट किया. दीपिका पादुकोण ने सूचना एवं प्रसारण मंत्री स्मृति ईरानी को टैग करते हुए यह ट्वीट किया है. दीपिका पादुकोण ने लिखा कि कौन हैं ये लोग? उनकी इस हरकत के लिए कौन जिम्मेदार है? हम कब तक इस तरह की हरकतों को झेलते रहेंगे?
“For how long are we going to let this go on?” allow them to take law into their own hands & attack our freedom & right to individual expression time & again!?
दीपिका पादुकोण ने इस घटना पर कई ट्वीट किये हैं . एक ट्वीट मे उन्होने लिखा है कि – यह अब रोकना होगा और कार्रवाही जरूर होनी चाहिये.
“This has to stop NOW and action must be taken.”
इस घटना पर अखिलेश यादव ने गुंडागर्दी के खिलाफ लड़ाई में अभिनेत्री दीपिका पादुकोण का समर्थन किया. उन्होने दीपिका पादुकोण के इस ट्विट को रीट्विट कर, गुंडागर्दी के खिलाफ लड़ाई को समर्थन दिया है.