इस नगर निगम के सारे टिकटों का अखिलेश यादव आज खुद करेंगे फैसला, बुलायी बैठक, जानिये क्यों ?
October 29, 2017
लखनऊ, नगर निकाय चुनाव मे टिकटों को लेकर समाजवादी पार्टी मे सबसे ज्यादा घमासान दिखायी पड़ रहा है। कुछ जिलों मे तो हालात यह है कि राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को स्वयं इसमे हस्तक्षेप करना पड़ रहा है। जबकि समाजवादी पार्टी के दिशा निर्देशों के अनुसार मात्र मेयर और नगर पालिका के चेयरमैन के टिकट अखिलेश यादव फाइनल करेंगे और सभी टिकट जिले से ही फाइनल होंगे।
इसी तरह का घमासान कानपुर नगर मे भी मचा हुआ है। यहां नगर अध्यक्ष और पूर्व नगर प्रभारी संजय अग्रवाल के बीच मचे घमासान के कारण अखिलेश यादव को स्वयं मैदान मे उतरकर अच्छे कप्तान की भांति कमान खुद संभालनी पड़ गई है। उन्होने कानपुर के सपा के सभी बड़े नेताओं को आज 11 बजे लखनऊ स्थित सपा मुख्यालय बुलाया है।
बैठक मे, लखनऊ बुलाये गये नेताओं में नगर और नगर ग्रामीण इकाई के पदाधिकारी, विधायक, पूर्व विधायक, सभी पूर्व प्रत्याशी, पूर्व जिला पदाधिकारी, पूर्व मंत्री शामिल हैं। इसके अलावा जिन लोगों ने महापौर पद के लिए अपना आवेदन किया है, वे भी इस बैठक में बुलाये गयें हैं।
सूत्रों के अनुसार, समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव पार्टी नेताओं से बात कर प्रत्याशियों का आंकलन करेंगे। टिकटों को लेकर कानपुर नगर मे जारी विवाद को देखते हुये, अखिलेश यादव स्वयं आज महापौर, नगर पंचायतों के चेयरमैन के साथ ही वार्डों में पार्षदों के उम्मीदवारों की लिस्ट भी फाइनल कर घोषित कर देंगे।