Breaking News

इस बॉलीवुड एक्ट्रेस के प्यार में पति ने पत्नी की करवा दी हत्या

नई दिल्ली,बवाना में लेडी टीचर सुनीता के मर्डर के कनेक्शन में बॉलिवुड की एक उभरती ऐक्ट्रेस एंजल गुप्ता को गिरफ्तार किया गया है. इस महिला टीचर की हत्या में एक ऐसी लड़की का नाम आ रहा है, जो न सिर्फ मॉडल है, उभरती बॉलीवुड एक्ट्रेस है बल्कि महिला टीचर के पति की गर्लफ्रेंड भी है.

 टीचर सुनीता की हत्या के मामले में दिल्ली पुलिस ने तीन आरोपियों सुनीता के पति मंजीत, उसकी गर्फ्रेंड एंजल गुप्ता और एंजल गुप्ता के मुंहबोले पिता को गिरफ्तार किया है. माना जा रहा है कि मॉडल और बॉलीवुड की आइटय डांसर एंजल गुप्ता के दबाव में आकर सुनीता के पति मंजीत ने उसकी हत्या कराई है.

एंजल आरके पुरम इलाके की रहने वाली है. तीनों ने मिलकर हत्या की साज़िश रची थी. हत्या भाड़े के हत्यारों से कराई गई. पुलिस सुपारी किलर्स की तलाश कर रही है. टीचर सुनीता की हत्या की साज़िश में उसके पति मंजीत की जो गर्लफ्रैंड पकड़ी गई है, वो उभरती बॉलीवुड एक्ट्रेस और मॉडल है. वह कुछ बॉलीवुड मूवी में काम भी कर चुकी है. इतना ही नहीं, उसकी अपनी वेबसाइट भी है, जिस पर उसके इंवेंट और कार्यक्रम से जुड़ी जानकारी है. उसके फोटोशूट और बहुत कुछ उसकी वेबसाइट पर उपलब्ध है. उसने कुछ फिल्मों में आइटम सॉन्ग भी किये हैं.

माना जा रहा है कि मंजीत के अवैध सबंधों का उसकी पत्नी सुनीता विरोध करती थी. इस बात पर दोनों में झगड़ा होता था. टीचर सुनीता ने सब कुछ अपनी निजी डायरी में लिखा था. पुलिस ने उसकी डायरी बरामद की है. सुनीता को उस वक्त तीन गोलियां मार दी गई थीं जब वह स्कूटी से अपने स्कूल जा रही थी.  आरोपी पति मंजीत जो पेशे से प्रापर्टी डीलर है, का मुंबई की मॉडल और आरोपी एंजल से करीब पांच साल से अफेयर था. एंजल का मुंह बोला पिता भी इस अफेयर के बारे में जनता था. एंजल के पिता ने अपने ड्राइवर के जरिए यूपी के दो कॉन्ट्रैक्ट किलर हायर किए. महिला टीचर सुनीता की हत्या करवाने के लिए 10 लाख रुपये दिए गए थे. कुछ पैसा मॉडल एंजल के पिता ने भी किलर को दिए थे. इसके बाद बाकायदा रेकी करके टीचर की हत्या की गई.