इस मां ने डेढ़ साल के बेटे का सौदा कर दिया,ये है कारण….
January 7, 2019
नई दिल्ली,कर्ज चुकाने के लिए मां-बाप ने अपने डेढ़ साल के जिगर के टुकड़े को महज 50 हजार रुपये में बेच डाला. दिल पर पत्थर रखकर सौदा तो कर दिया. मां कलेजे के टुकड़े की जुदाई ज्यादा दिन सहन नहीं कर पायी. दंपति ने बच्चा खरीदने वाली पूर्व सैनिक की बेटी से बच्चा वापस मांग लिया. विवाद बढ़ने पर मामला थाने तक पहुंचा और मां-बाप, बिचौलिये तथा खरीदार को हिरासत में ले लिया गया.
यह मामला विकासनगर कोतवाली क्षेत्र के बाबूगढ़ स्थित वाल्मिकी बस्ती का है. रिपोर्ट दर्ज करने के बाद पुलिस ने दोनों (बेचने और खरीदार) पक्षों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है. आर्थिक तंगी से परेशान वाल्मिकी बस्ती निवासी एक दम्पति ने अपने इकलौते डेढ़ वर्षीय बेटे को देहरादून के घंघोड़ा निवासी एक महिला को पचास हजार रुपए में बेच दिया. तीन जनवरी को हुए इस सौदे में विकासनगर की एक महिला ने भी बिचौलिया की भूमिका निभाई. लेकिन बेटे को बेचने के बाद जब मां की ममता जागी तब उसने अपने बच्चे को पाने के लिए पुलिस में रिपोर्ट लिखा दी.
महिला द्वारा रिपोर्ट लिखाए जाने के बाद पुलिस ने बच्चा बेचने और बच्चा खरीदने वाली को बच्चे के साथ थाने में बुला लिया. इस सौदेबाजी में शामिल बिचौलिया की भूमिका निभाने वाली महिला को भी पुलिस ने विकासनगर थाने में बुलाया. मामले की जानकारी होने के बाद एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल भी जांच पड़ताल में जुट गया है. इस बारे में विकासनगर के एएसआई नत्थी लाल ने कहा कि यह मामला पुलिस के संज्ञान में रविवार को ही आया है. उन्होंने कहा कि दोनों पक्षों को एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल द्वारा पकड़ा गया है.
एएसआई ने कहा कि मिली जानकारी के अनुसार 3 जनवरी को विकासनगर निवासी दम्पति की बच्चा बेचने को लेकर एक बिचौलिया के माध्यम से देहरादून में किसी महिला के साथ बात हुई थी. रविवार को दोनों ही पक्ष विकासनगर में थे और इन्हें एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल ने पकड़ लिया. उन्होंने कहा कि इस मामले में जो भी कानूनी कार्रवाई होगी, की जाएगी.