इस मुद्दे को लेकर सपा कार्यकर्ताओं ने डीएम को सौंपा ज्ञापन
January 30, 2018
देवरिया, उत्तर प्रदेश के देवरिया में 27 जनवरी को समाजवादी पार्टी सपा कार्यकर्ताओं द्वारा धरना प्रदर्शन के दौरान जिलाधिकारी आवास पर आलू फेंकने के आरोप में दर्ज मुकदमा वापस लेने के लिये आज जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा।
सपा सूत्रों ने यहां बताया कि प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर सपा कार्यकर्ता 27 जनवरी को किसानों की समस्याओं तथा प्रदेश में बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर जिला स्तर पर तहसील मुख्यालयों पर धरना दिया था। धरने के दौरान कुछ कार्यकर्ता अपने सर पर आलू की टोकरी विरोध स्वरूप लेकर चल रहे थे। इसी बीच आलू की टोकरी भीड़ के कारण जिलाधिकारी आवास के सामने गिर गई।
पार्टी का कहना है कि आलू जानबूझकर जिलाधिकारी आवास के सामने नहीं फेंका गया था। इस घटना को लेकर सपा के 15 कार्यकर्ताओं पर सदर कोतवाली में पुलिस ने मुकदमा दर्ज करा दिया। इस घटना में दर्ज मुकदमा वापस लेने के लिये सपा की पूर्व विधायक गजाला लारी के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल जिलाधिकारी सुजीत कुमार को एक ज्ञापन देकर सपा कार्यकर्ताओं पर दर्ज मुकदमा वापस लेने की मांग की।