Breaking News

इस रेस्टोरेंट मे, सैनिकों का बिल हाफ, उनके परिजनों का माफ

रायपुर,  एक ऐसा रेस्टोरेंट है, जहां यदि कोई सैनिक भोजन करने आए तो उसे 25 से 50 फीसद तक की छूट दी जाती है। साथ ही देश के लिए शहीद होने वाले सैनिकों के परिजनों से एक पैसा भी नहीं लिया जाता। रेस्टोरेंट के मुख्य द्वार पर बाकायदा इसकी सूचना चस्पा की गई है।

एक दलित उद्योगपति ने बदली, सैकड़ों की किस्मत

यह रेलवे स्टेशन के पास स्थित नीलकंठ रेस्टोरेट है। सैनिकों को छूट देने का तरीका बेहद सीधा है। यदि कोई सैनिक बिना वर्दी के पहुंचे और आई कार्ड दिखाए तो उसे 25 फीसदी छूट। वहीं यदि कोई सैनिक वर्दी पहनकर और आई कार्ड लेकर आए तो उसे 50 फीसद छूट दी जाती है। बिल में छूट देने का एकमात्र उद्देश्य सैनिकों और उनके परिजनों को सम्मान देना है।

आईआईटी प्रवेश परीक्षा में, दलित छात्र ने रच दिया इतिहास

नीलकंठ रेस्टोरेंट के संचालक मनीष दूबे बताते हैं कि छत्तीसगढ़ के दूरदराज के सैनिकों को देखकर ख्याल आया कि क्यों न अपने रेस्टोरेंट में भोजन करवाकर इन्हें सम्मान दिया जाए। शुरू-शुरू में भोजन कराने के बदले पैसे नहीं लेता था, लेकिन इससे सैनिकों के आत्म सम्मान को ठेस पहुंचती थी। फिर कुछ सैनिकों ने ही  राय दी कि वह सम्मान ही करना चाहते हैं तो बिल मे कुछ फीसद की छूट दे दें। मुझे भी बात अच्छी लगी।