इस्लामिक स्टेट की करतूत-रूसी विमान दुर्घटनाग्रस्त, 224 मरे

एक रूसी एयरबस विमान आज मिस्र के सिनाई प्रायद्वीप के पर्वतीय क्षेत्र में दुर्घटनाग्रस्त हो गया और इस पर सवार सभी 224 लोगों की मौत हो गई। विमान में सवार 217 यात्रियों और चालक दल के सात सदस्यों में से कोई जीवित नहीं बचा। विमान में सभी यात्री और चालक दल के सदस्य रूसी नागरिक थे। मिस्र में सक्रिय आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट ने इस रूसी विमान को मार गिराने का दावा किया है। इस्लामिक स्टेट के दावे से पहले रूसी विमान के हादसे की वजह तकनीकी खामियां बताई जा रही थी। सैन्य विमानों ने विमान का मलबा खोज लिया है.. पर्वतीय क्षेत्र में, और 45 एम्बुलेंस को मृत तथा घायलों को वहां से निकालने के लिए हादसे की जगह पर भेजा गया है।’ विमान का मलबा हसाना इलाके में पाया गया और शवों को विमान के ब्लैक बॉक्स के साथ हटाया गया। । पीडि़तों के शव अब भी सीटों से बंधे हुए हैं।

Related Articles

Back to top button