ईद-उल-अजहा पर राज्यपाल आनंदीबेन ने दी प्रदेशवासियों को बधाई

लखनऊ, उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने प्रदेशवासियों को ईद-उल-अजहा (बकरीद) के अवसर पर हार्दिक शुभकामनाएँ दी है।
श्रीमती पटेल ने आज यहां अपने बधाई सन्देश में कहा है कि ईद-उल-अजहा का पर्व त्याग और बलिदान के प्रति आदर व्यक्त करने वाला पर्व है। उन्होंने कहा कि ऐसे पर्वों के माध्यम से सभी को खुशियाँ बांटने की प्रेरणा लेनी चाहिए।
राज्यपाल ने कहा कि ईद-उल-अजहा (बकरीद) का पर्व सभी लोग कोरोना महामारी को दृष्टिगत रखते हुए कोविड बचाव के नियमों का पालन करते हुए ही मनाएं।