ईवीएम से, भाजपा की पर्चियां निकलने का मतलब, कहीं न कहीं कुछ गडबड: कमलनाथ

छिंदवाडा,  पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस सांसद कमलनाथ ने भिंड जिले के अटेर में वोटर वेरिफायड पेपर ऑडिट ट्रायल (वीवीपीएटी) से कमल के फूल की पर्ची निकलने के बाद उठे विवाद पर कहा है कि इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) में गड़बड़ी का मामला राजनीतिक नहीं बल्कि आम मतदाताओं के जनमत की आस्था से जुड़ा है।

आज सुबह चुनाव प्रचार के लिए उमरिया रवाना होने से पहले श्री नाथ ने यहां संवाददाताओं के सवालों के जवाब में कहा कि ईवीएम को लेकर उत्तरप्रदेश विधानसभा चुनावों के बाद बसपा नेता मायावती ने भी सवाल खडे किए थे, अब वीवीपीएटी से भाजपा के निशान वाली पर्चियां निकलने से यह साबित हो गया है कि कहीं न कहीं कुछ गडबड है। श्री नाथ ने कहा कि ईवीएम को लेकर उठ रहे सवाल किसी एक राजनैतिक दल का विषय नहीं है, बल्कि यह आम मतदाताओं से जुडा और उनके जनमत से जुड़ी आस्था का मामला है। श्री नाथ के साथ इस दौरान राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा भी थे। अटेर में दो दिन पहले वीवीपीएटी मशीन के डेमो के दौरान चार नंबर का बटन दबाने के बाद कमल के फूल की पर्ची निकली थी। मीडिया में आई खबरों के मुताबिक प्रदेश की मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सलीना सिंह ने वहां मौजूद पत्रकारों को इस बारे में किसी को भी न बताने के बारे में कथित तौर पर धमकी दी थी। मीडिया में आने के बाद से इस मामले ने खासा तूल पकड़ लिया है।

Related Articles

Back to top button