मुंबई, धर्म के आधार पर विवादित पुस्तक के फिर से प्रकाशन की तैयारी है। हिंदुत्व के पुरोधा वीडी सावरकर के बड़े भाई गणेश सावरकर द्वारा लिखी गई इस पुस्तक में ईसा मसीह को तमिल हिंदू बताया गया है। क्राइस्ट परिचय नाम की यह पुस्तक 70 साल पहले प्रकाशित हुई थी। अब वीर सावरकर की पुण्यतिथि के मौके पर 26 फरवरी को पुस्तक का पुनः प्रकाशन होगा। यह जानकारी स्वातंत्र्यवीर सावरकर राष्ट्रीय स्मारक के अध्यक्ष रणजीत सावरकर ने दी है। पुस्तक में दावा किया गया है कि ईसाईयत हिंदू धर्म की ही एक शाखा है और ईसा मसीह ने कश्मीर में प्राण त्यागे थे। वहां पर उनकी समाधि भी है। पुस्तक में कहा गया है कि ईसा मसीह पर जब अत्याचार किए गए और उन्हें सलीब पर लटकाया गया तो लोगों ने उन्हें स्वस्थ्य बनाने के लिए हिमालय से जड़ी-बूटियां लाकर उनका उपचार किया। बांबे आर्कडायोसिअन हेरिटेज म्यूजियम के निदेशक फादर वार्नन डीसूजा ने इन दावों को आधारहीन बताते हुए कहा है कि इस तरह की पुस्तकें ईसाइयों के विश्वास को नहीं तोड़ सकतीं।