ईसा मसीह की मूर्ति पर खून के धब्बे, देख कर हिल जाएंगे आप…
April 22, 2019
नई दिल्ली, श्रीलंका में कल हुए सीरियल धमाके इतने भयावह थे कि मृतकों की संख्या 290 पहुंच गई है. 450 से अधिक घायल बता रहे हैं. ईस्टर के मौके पर धमाकों में कई चर्च को भी निशाना बनाया गया. धमाके की कई भयावह तस्वीरें भी सामने आई हैं.
नेगोम्बो के सेंट सेबास्टियन चर्च में खींची गई एक फोटो में घटना की भयावहता दिखती है. ईसा मसीह की मूर्ति और दीवारों पर खून के धब्बे दिखाई पड़ते हैं. सोशल मीडिया पर यह फोटो वायरल हो चुका है. वहीं, अभी तक किसी समूह ने हमलों की जिम्मेदारी नहीं ली है. पुलिस प्रवक्ता रुवान गुनसेकरा ने कहा कि इन हमलों के संबंध में 24 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.
गुनसेकरा ने कहा कि पुलिस ने एक वैन जब्त की है और उसके ड्राइवर को भी गिरफ्तार किया है जिस पर संदिग्धों को कोलंबो पहुंचाने का संदेह है.अधिकांश विस्फोट राजधानी कोलंबो में हुए हैं. पुलिस ने हमलावरों द्वारा इस्तेमाल किए गए एक घर पर भी छापा मारा है.
प्रशासन ने पूरे देश में कर्फ्यू घोषित कर दिया है. इस द्वीपीय देश में गृहयुद्ध समाप्त होने के बाद यह सबसे बड़ा खूनखराबा वाला दिन रहा.बम विस्फोट की शुरुआत सुबह 8.30 बजे कोलंबो स्थित कोच्चिकाडे के सेंट एंथनी चर्च से शुरू हुई, जहां सैकड़ों लोग ईस्टर की प्रार्थना सभा के लिए जमा हुए थे.