लखनऊ, कोरी समाज के अधिकार की लडाई व समाज को सम्मान दिलाने के लिए उ0प्र0 कोरी समाज सेवा संस्थान के पदाझिकारियों ने आज संकळ्प लिया । सबका साथ सबका सम्मान उद्देश्य की प्राप्ति के लिये उ0प्र0 कोरी समाज सेवा संस्थान का गठन किया गया है।
नवगठित उ0प्र0 कोरी समाज सेवा संस्थान के अध्यक्ष राम सजीवन द्वारा पदाधिकारियों का शपथग्रहण समारोह प्रेस क्लब हजरतगंज लखनऊ में वरिठ समाज सेवी वैद्य रामनाथ की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। संस्थान के प्रदेश अध्यक्ष रामसजीवन ने अपने सम्बोधन में बताया कि कोरी समाज को संत शिरोमणि सत्गुरूकबीर साहेब, भारत रत्न बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर एवं वीरांगना झलकारी बाई के उदेश्यों एवं संघर्षो के आधार पर कोरी समाज को शिक्षा के प्रति जागरूक करना, अंधविश्वासों एवं कुरूतियों को दूर कर समाज को एकत्रित करना, अनावृत्त संघर्ष करते हुए उनके अधिकार व सम्मान दिलाने का कार्य, संगठन के सभी पदाधिकारियों के द्वारा किया जायेगा।
उ0प्र0 कोरी समाज सेवा संस्थान के प्रदेष अध्यक्ष श्रीरामसजीवन के साथ ही ई0 होरी लाल उपाध्यक्ष, ई0 एन0के0 वर्मा, उपाध्यक्ष श्री राजकिशोर वर्मा, प्रधान महासचिव श्री ज्ञानचंद, महासचिव डा0 यशवंत कुमार कबीर, महासचिव शिव अवतार कोठारी, कोषाअध्यक्ष रामशरण, आॅंडिटर रामकिशुन कोटार, प्रचार सचिव रामअवतार कोली, संगठन सचिव रामसेवक, आदरणीय वरिष्ठ समाज सेवी वैद्य रामनाथ दारा पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गई। उ0प्र0 कोरी समाज सेवा संस्थान के प्रदेश अध्यक्ष राम सजीवन जी ने सभी पदाधिकारियों एवं स्वजातीय भाई बहनों को बधाई देते हुए संगठन के उद्देश्यों की प्राप्ति हेतु सभी से मिल जुल कर काम करने का आह्ववाहन किया।