उज्जैन, मध्यप्रदेश के उज्जैन जिले में कोरोना संक्रमित 18 नये मामले सामाने आये है और इनमें से केन्द्रीय भैरवगढ जेल के पांच कैदी शामिल है। जिले में इस महामारी से संक्रमित मरीजों की संख्या बढकर 1120 हो गयी इनमें से 844 मरीज स्वस्थ्य होने के बाद घर चले गये है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.महावीर खंडेलवाल ने कल रात जारी हेल्थ बुलेटिन में बताया कि प्राप्त 895 सैम्पल में से 18 कोरोना संक्रमित पाये गये। इनमें केन्द्रीय जेल के पांच कैदी शामिल है। इस प्रकार जिले में अभी तक 1120 कोरोना पॉजीटिव मिले है। इस वैश्विक महामारी से मरने वालों की संख्या 72 है। वर्तमान स्थिति में 217 कोरोना मरीजो का अस्पताल में उपचार चल रहा है। जिले में अभी तक 41 हजार 876 लोगों के सैम्पल लिये जा चुके है।
बुलेटिन के अनुसार प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री डॉ.मोहन यादव का कोविड-19 टेस्ट किया गया, जिसकी रिपोर्ट नेगेटिव आई है। उनके सभी मेडिकल पैरामीटर्स भी नार्मल पाये गये हैं।