उत्तर प्रदेश में पुलिस मुठभेड़ में इनामी बदमाश गिरफ्तार
October 9, 2019
गाजियाबाद, उत्तर प्रदेश में गाजियाबाद के सिहानी गेट क्षेत्र में हुई पुलिस मुठभेड़ में 25 हजार रुपये का एक इनामी बदमाश घायल हो गया,जिसे गिरफ्तार कर लिया जबकि उसका साथी भागने में सफल रहा।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुधीर कुमार सिंह ने बुधवार को यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि मंगलवार रात करीब साढ़े दस बजे सिहानी गेट इलाके में पुलिस मोरटी गांव के जंगल में चकिंग कर रही थी। इस दौरान बाइक सवार दो बदमाशों को रोकने का प्रयास किया। खुद को घिरा देख बदमाश पुलिस पर फायरिंग करते हुए भागने लगे। जवाबी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने भी गोली चलाई जिसमें एक बदमाश घायल हो गया जबकि उसका साथी भागने में सफल रहा।
उन्होंने बताया कि घायल बदमाश ने अपना नाम आशु उर्फ आश मोहम्मद बताया। वह बागपत जिले के कस्बा बडौत का रहने वाला है। उसके पास से एक तमंचा, कुछ कारतूस और लूटी गई बाइक बरामद की गई। इसके खिलाफ कई मामले दर्ज हैं । इसकी गिरफ्तारी पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित है। घायल बदमाश को अस्पताल भेज दिया गया है। पुलिस फरार बदमाश की तलाश कर रही है।