उत्तराखंड में विस सत्र शुरू, छह दिवंगत विधायकों को सदन ने दी श्रद्वांजलि

देहरादून, उत्तराखंड विधानसभा का विशेष सत्र सोमवार पूर्वाह्न 11 बजे शुरू हुआ और सदन में पहले दिन विधानसभा और विधान परिषद छह दिवंगत सदस्यों को श्रद्वांजलि दी गई।

अविभाजित उत्तर प्रदेश में विधानसभा सदस्य रहे किशन सिंह तड़ागी, तत्समय के पूर्व विधायक चौधरी नरेंद्र सिंह, पूर्व विधायक पूर्ण चन्द शर्मा, धनीराम नेगी, मोहन चांद गांववासी के साथ वर्तमान विस में बहुजन समाज पार्टी से विधायक रहे सरवत अली अंसारी सहित कुल छह दिवंगत विधायकों को श्रद्वासुमन अर्पित किए गए।

नेता सदन पुष्कर सिंह धामी, नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य, बहुजन समाज पार्टी के नेता मोहम्मद शहजाद, संसदीय कार्य मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल, कृषि मंत्री गणेश जोशी, विधायक मदन कौशिक, विशन सिंह चुफाल आदि ने अपने वक्तव्यों के माध्यम से अपनी भावनाएं दिवंगतों के प्रति व्यक्त की।

Related Articles

Back to top button