उन्नाव में करंट लगने से दो महिलाओं समेत तीन की मृत्यु

उन्नाव, उत्तर प्रदेश में उन्नाव जिले के अचलगंज क्षेत्र में बिजली का तार टूटकर गिरने से आज दो महिलाओं समेत तीन लोगों की करंट लगने से मृत्यु हो गई जबकि एक महिला झुलस गई ।
पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि अचलगंज इलाके में नया खेड़ा के पास घनाखेडा में उच्चशक़्ति बिजली का तार टूट कर गिर गया । टूटे तार के संपर्क में आने से दो महिलाओं और एक पुरुष की मृत्यु हो गई जबकि एक महिला गंभीर रुप से झुलस गई।
उन्होंने बताया कि गंभीर रुप से झुलसी महिला को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है।