इलाहाबाद, एक्यूप्रेशर संस्थान ने जल्द ही स्किल इंडिया-डिजिटल इंडिया के माध्यम से जुड़कर सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों तक आसानी से उपचार और रोजगार का मजबूत माध्यम फैलाने की दिशा में तेजी से प्रयास शुरू कर दिया है। केन्द्र सरकार की योजना स्किल इंडिया से जुड़कर एक्यूप्रेशर संस्थान इस विधा को देश के हर प्रांतों एवं सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों तक उपचार के साथ-साथ रोजगार प्रदान करने की दिशा में सक्रिय हो गया है, जिससे भारत की गरीब आबादी को सस्ता सरल उपचार और शिक्षित बेरोजगारों को रोजगार का एक नया माध्यम मिल सके।
संस्थान के महासचिव जयपाल दास ने इस आशय की जानकारी देते हुए बताया कि यह बहुत बड़ा कदम है जिसे पूरा करने के लिए हमें तैयारी करनी होगी जिसमें प्रशिक्षण दे पाने में सक्षम प्रशिक्षकों को तैयार करना, एक्यूप्रेशर साहित्य को हिन्दी एवं अग्रेजी भाषाओं में ऑनलाइन करना, बहुत बड़ी संख्या में उपचारकों को तैयार करना शामिल है। उन्होंने बताया कि अक्टूबर माह में (13-20 अक्टूबर) प्रशिक्षण दे पाने में सक्षम प्रशिक्षकों का उच्चस्तरीय प्रशिक्षण के अतिरिक्त दो दिवसीय कैप्सूल कोर्स आयोजित किए जा रहें हैं जो संस्थान के अध्यक्ष एम.पी खेमका एवं प्रो. अर्चना दूबे एवं उनकी टीम के नेतृत्व में होगा।