उपचुनावों मे भाजपा साफ-राजस्थान मे कांग्रेस, बंगाल मे टीएमसी ने जीती सारी सीटें
February 1, 2018
नई दिल्ली, 2019 के आम चुनावों के लिये भाजपा के लिये खतरे की घंटी बज गई है। देश मे हुये उपचुनावों मे भाजपा साफ हो गई है, राजस्थान मे कांग्रेस और पश्चिम बंगाल मे तृणमूल कांग्रेस को भारी जीत मिली है। उपचुनाव के बाद हुए सर्वे में दावा किया जा रहा था कि भाजपा का ही इन तीनों सीटों पर कब्जा होगा। परंतु नतीजों को देखते हुए सर्वे झूठे साबित हुयें हैं।
राजस्थान और पश्चिम बंगाल की कुल 3 लोकसभा सीटों तथा 2 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनावों के नतीजे आ गए। सभी सीटों पर बीजेपी बुरी तरह हारी है। राजस्थान की दो लोकसभा सीटों अजमेर और अलवर पर विजयी बढ़त बनाने के साथ ही जबकि मांडलगढ़ विधानसभा सीट पर कांग्रेस ने बड़ी जीत दर्ज की। वहीं पश्चिम बंगाल की नुआपाड़ा विधानसभा सीट तृणमूल की झोली में गई और उलुबेरिया लोकसभा पर भी बड़े अंतर से जीत ली है।
पश्चिम बंगाल की उलुबेरिया लोकसभा सीट उपचुनाव में तृणमूल प्रत्याशी सजदा अहमद ने 4 लाख 70 हजार वोटों से बंपर जीत हासिल की। वहीं नुआपाड़ा विधानसभा सीट उपचुनाव में तृणमूल प्रत्याशी सुनील सिंह ने 1,11,729 वोटों के साथ चुनाव जीता। उन्होंने सीपीएम की गार्गी चटर्जी, बीजेपी के संदीप बनर्जी और कांग्रेस के गौतम बोस को मात दी।
राजस्थान में दो लोकसभा एवं एक विधानसभा उपचुनाव की मतगणना आज सुबह आठ बजे कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शुरु हो गई। राज्य के निवार्चन विभाग के अनुसार अलवर और अजमेर लोकसभा एवं भीलवाड़ा जिले में मांडलगढ़ विधानसभा उपचुनाव की मतगणना संबंधित जिला मुख्यालयों पर पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था के बीच शुरू हुई।
राजस्थान में दोनों लोकसभा सीट कांग्रेस ने जीत ली है. अलवर लोकसभा सीट पर कांग्रेस के डॉ करण सिंह यादव ने बीजेपी के डॉ जसवंत सिंह यादव को लगभग 196,496 वोटों से हराया हैं. डॉ. करण सिंह को कुल 6 लाख 42 हजार 416 मत मिले, जबकि डॉ. जसवंत को 4 लाख 45 हजार 920 वोट मिले. जबकि यहां 15 हजार 93 लोगों ने नोटा को चुना. 2014 में हुए लोकसभा चुनाव में भाजपा को 6 लाख 42 हजार वोट मिले थे जबकि कांग्रेस को 3 लाख, 58 के करीब वोट मिले थे। दोनों पार्टियों के बीच करीब 2 लाख, 84 हजार वोटों का अंतर था।
वहीं अजमेर सीट पर कांग्रेस के रघु शर्मा ने बीजेपी के रामस्वरूप लांबा को 20,648 वोटों से हराया हैं. 2014 में हुए लोकसभा चुनाव में ,अजमेर सीट से भाजपा को करीब 6 लाख, 37 हजार, 874 वोट मिले थे जबकि कांग्रेस को 4 लाख 65 हजार, 891 वोट मिले थे और दोनों पार्टियों के बीच करीब 2 लाख, 72 हजार वोटों का अंतर था।
राजस्थान की मांडलगढ़ विधानसभा सीट पर भी कांग्रेस ने बीजेपी को मात दी है।कांग्रेस उम्मीदवार विवेक धाकड़ ने राजस्थान के मांडलगढ़ विधानसभा सीट पर 12976 वोटों से जीत दर्ज की है। इन चुनावों को बीजेपी की बड़ी हार के तौर पर देखा जा रहा हैै। क्योंकि इसी साल प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनावों स पहले हुए इन उपचुनावों को सेमीफाइनल कहा जा रहा था।