उपराष्ट्रपति चुनाव में विपक्ष ने उतारा, साझा उम्मीदवार
July 11, 2017
नई दिल्ली, देश में पांच अगस्त को होने वाले उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए गोपालकृष्ण गांधी विपक्षी दलों के साझा उम्मीदवार होंगे। पश्चिम बंगाल के पूर्व राज्यपाल और राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के पोते गोपालकृष्ण गांधी के नाम की घोषणा मंगलवार को कांग्रेस तथा 17 अन्य पार्टियों की इस सिलसिले में यहां हुई बैठक के बाद की गई।
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए विपक्ष के साझा उम्मीदवार के तौर पर गोपालकृष्ण गांधी (72) के नाम की घोषणा की, जो दक्षिण अफ्रीका और श्रीलंका में भारत के राजनयिक रह चुके हैं। सोनिया ने कहा, गोपालकृष्ण गांधी उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए विपक्ष के उम्मीदवार हैं। हमने उनसे बात की है और वह विपक्ष के उम्मीदवार बनने के लिए सहमत हो गए।
विपक्षी नेताओं ने कहा कि तृणमूल कांग्रेस ने गोपालकृष्ण गांधी के नाम का प्रस्ताव दिया, जिसका बैठक में मौजूद सभी दलों ने समर्थन किया। बैठक में किसी और नाम पर चर्चा नहीं हुई। भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन ने उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए अभी अपने उम्मीदवार के नाम का ऐलान नहीं किया है। राजग जल्द ही अपने उम्मीदवार के नाम की घोषणा कर सकता है।
इससे पहले गोपालकृष्ण गांधी का नाम राष्ट्रपति पद के चुनाव के लिए भी सुर्खियों में था, लेकिन राजग ने रामनाथ कोविंद को मैदान में उतारने का फैसला किया, जिसके बाद विपक्ष ने पूर्व लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार के नाम का ऐलान किया। उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए नामांकन-पत्र दाखिल करने की आखिरी तारीख 18 जुलाई है। नामांकन-पत्रों की जांच 19 जुलाई को होगी। नामांकन वापस लेने की आखिरी तारीख 21 जुलाई है। हामिद अंसारी 11 अगस्त, 2007 से उपराष्ट्रपति हैं। वह 11 अगस्त, 2012 को दूसरी बार भी इस पद के लिए चुने गए। उनका मौजूदा कार्यकाल 10 अगस्त को समाप्त हो रहा है।