नयी दिल्ली , राजधानी की करीब 100 महिला पत्रकारों ने यहां उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी से मुलाकात करके उनसे महिला सरोकारों से लेकर देश-दुनिया की राजनीति के बारे में गुफ्तगू की।
उपराष्ट्रपति ने महिला दिवस के एक दिन बाद वूमेन प्रेस कोर की सदस्यों को अपने आवास पर हाई टी पर आमंत्रित किया था। वूमेन प्रेस कोर की अध्यक्ष सुषमा रामचंद्रन के नेतृत्व में प्रिंट से लेकर इलेक्ट्राॅनिक मीडिया से जुडी हिंदी और अंग्रेजी की महिला पत्रकारों ने श्री अंसारी से अनौपचारिक मुलाकात की।
उपराष्ट्रपति निवास के लाॅन में करीब एक घंटे तक चली मुलाकात में महिला पत्रकारों ने विभिन्न मसलों पर उनकी राय जाननी चाहिए आैर श्री अंसारी ने भी इन पत्रकारों के अनुभवों को गौर से सुना और दिलचस्पी दिखायी । इन महिला पत्रकाराें से यह जानना चाहा कि क्या वह अपना कार्यकाल समाप्त होने पर अपने संसदीय जीवन पर कोई संस्मरण लिखेंगे तो उन्होंने उसका कोई सीधा उत्तर नहीं दिया।