नई दिल्ली, योगी आदित्यनाथ को यूपी का सीएम बनाए जाने को केंद्रीय मंत्री उमा भारती ने 21वीं सदी की सबसे अच्छी खबर बताया है। योगी को सीएम बनाए जाने की आलोचना पर उमा ने कहा कि यह वामपंथियों के गाल पर सबसे बड़ा तमाचा है।
उन्होंने योगी आदित्यनाथ को अपना छोटा भाई बताया। पार्टी के फैसले पर रविवार को अपनी प्रतिक्रिया में उमा ने कहा, मेरे लिए मोदी जी का भारत का प्रधानमंत्री होना और मेरे छोटे भाई योगी जी का यूपी का मुख्यमंत्री होना, 21वीं सदी की सर्वश्रेष्ठ खबर है। उमा ने योगी को सीएम बनाए जाने की आलोचनाओं का भी जवाब दिया। उन्होंने कहा, योगी जी विकास और राष्ट्रवाद को साथ लेकर चलेंगे और वामपंथियों के गाल पर सबसे बड़ा झापड़ पड़ा है। बता दें कि योगी को यूपी का सीएम बनाए जाने के फैसले की तुलना उमा भारती से भी की जा रही है, जब 2003 में वह मध्य प्रदेश की मुख्यमंत्री बनाई गई थीं। हालांकि एक साल के अंदर यानी 2004 में ही उन्होंने इस्तीफा दे दिया था और फिर बाद में बगावत कर पार्टी छोड़ दी थी।