Breaking News

ऋचा चड्ढा ने दी हिदायत, कहा सही जगह निवेश करने की जरूरत

 

मुंबई, अभिनेत्री ऋचा चड्ढा का कहना है कि हिंदी फिल्म उद्योग के पूरे परिदृश्य में सुधार लाने के लिए अच्छे लेखकों और निर्देशकों में निवेश करने की जरूरत है। ऋचा बेहतरीन कहानियों वाली फिल्मों का हिस्सा होने के लिए जानी जाती हैं। ऋचा की आगामी फिल्म जिया और जिया के ट्रेलर लॉन्च के मौके पर उनसे पूछा गया कि वह अच्छी कहानी पर आधारित फिल्मों के बारे में क्या सोचती हैं?

इस पर उन्होंने कहा, फिल्मों के बीच बढ़िया या कमजोर कहानी को लेकर तुलना नहीं होनी चाहिए क्योंकि हर फिल्म की कहानी दमदार होनी चाहिए। मौजूदा समय में हमारा फिल्म उद्योग इस समस्या से जूझ रहा है क्योंकि लोग लेखन और पटकथा को छोड़कर हर चीज में निवेश कर रहे हैं। उन्होंने कहा, मुझे लगता है कि सबसे पहले हमें लेखकों और निर्देशकों पर निवेश करना चाहिए और फिर तभी हमारे फिल्म उद्योग के पूरे परिदृश्य में सुधार होगा।