
जूनियर एनटीआर आज सिर्फ साउथ नहीं, पूरे इंडिया में एक बड़ा नाम बन चुके हैं। उनकी दमदार एक्टिंग और स्क्रीन प्रेजेंस ने सबको इम्प्रेस किया है। अब उनके वॉर 2 को-स्टार ऋतिक रोशन ने भी एक दिलचस्प बात शेयर की है। ऋतिक का कहना है कि जूनियर एनटीआर ने न सिर्फ दर्शकों बल्कि उनके दिल में भी एक खास जगह बना ली है।
हाल ही में एक इवेंट में जब ऋतिक रोशन से पूछा गया कि उनका फेवरेट को-स्टार कौन है, तो उन्होंने बिना झिझक जवाब दिया, “मेरा फेवरेट को-स्टार जूनियर एनटीआर हैं। मैंने अभी उनके साथ वॉर 2 की है, वो कमाल के हैं, बेहद टैलेंटेड हैं और शानदार टीममेट भी हैं। मुझे लगता है हमने मिलकर कुछ बहुत अच्छा बनाया है, और अब इंतजार है आप सबके उस फिल्म को देखने का। वॉर 2, 14 अगस्त को!”
जूनियर एनटीआर हाल ही में अपनी फिल्म देवरा के प्रमोशन के लिए जापान में नजर आए। वहां लोगों का प्यार देखते ही बन रहा था, एक फैन ने तो तेलुगु में बात करते हुए उन्हें अपना इंस्पिरेशन तक बता दिया। अब जाहिर है कि वॉर 2 का दर्शक भी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं जब ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर एक साथ स्क्रीन पर धमाल मचाएंगे।