एक्टर विजू खोटे का निधन, शोले में ‘कालिया’ के किरदार से हुए थे मशहूर

मुंबई, ब्लॉकबस्टर फिल्म शोले में कालिया का किरदार निभाने वाले दिग्गज मराठी एवं बालीवुड अभिनेता विजू खोटे का सोमवार को निधन हो गया। पारिवारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी। वह 78 वर्ष के थे। उनके परिवार में उनकी बहन शुभा खोटे हैं जिन्होंने कई फिल्मों में हास्य कलाकार की भूमिका निभाई है।

विजू ने हिंदी सिनेमा की प्रसिद्ध फिल्म शोले में मुख्य खलनायक पात्र गब्बर सिंह के सहयोगी कालिया का किरदार निभाया जो यादगार बन गया। फिल्म में गब्बर सिंह से उनका संवाद , “ कितने आदमी थे?, दो सरकार।” तथा “सरदार, मैंने आपका नमक खाया है” आज भी याद किया जाता है। वीजू फिल्म ‘अंदाज अपना अपना’ में रॉबर्ट की भूमिका से भी काफी लोकप्रिय हुए।

वर्ष 1964 में अपने करियर की शुरुआत करने वाले विजू ने 300 से अधिक हिन्दी और मराठी फिल्मों में अभिनय किया । इनमें शोले, अंदाज अपना अपना, चाइनागेट, मेला, फिर हेरा फेरी ,गोलमाल-3 और नगीना जैसी प्रमुख फिल्में शामिल हैं। विजू खोटे की भांजी भावना बलसावर टेलीविजन धारावाहिकों की अभिनेत्री हैं।

 

Related Articles

Back to top button