Breaking News

एक्शन मोड में सीआरपीएफ जवान, सुकमा हमले में शामिल 10 नक्सली गिरफ्तार

सुकमा,  सुकमा हमले के बाद केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल  एक्शन मोड में है और राज्य में उनका सर्च ऑप्रेशन चल रहा है। इसी के तहत सीआरपीएफ ने राज्य पुलिस के साथ मिलकर नक्सल प्रभावित सुकमा जिले में छापेमारी की। इस दौरान पुलिस ने सुकमा, चिकपाल और फूलबागरी गांव से 10 संदिग्ध नक्सलियों को गिरफ्तार किया है।

आईआईटी प्रवेश परीक्षा में, दलित छात्र ने रच दिया इतिहास

सुकमा जिले के पुलिस अधिकारियों ने बताया कि इस संयुक्त दल ने 18 वर्षीय हंगा मदकामी, 17 साल की हिडमा कुरमी, 42 वर्षीय पुर्जा और आयाती को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार नक्सलियों को राज्य पुलिस के हवाले कर दिया गया है।

पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, ये सभी नक्सली उसी 74वीं बटालियन के सदस्य हैं, जिसने 24 अप्रैल को सुरक्षा बलों पर हमले को अंजाम दिया था। बता दें कि सुकमा में हुए क्सली हमले में सीआरपीएफ के 25 जवान शहीद हो गए थे, जबकि 7 जवान घायल हो गए। नक्सली जवानों से हथियार भी लूटकर ले भागे थे।

जानिये, भारत मे कौन सा प्रदेश, भ्रष्टाचार में नम्बर वन- कहां सबसे कम