नई दिल्ली, सार्वजनिक क्षेत्र की बिजली उत्पादन करने वाली बड़ी कंपनी नेशनल थर्मल पावर कॉरपोरेशन ने कारोबार के एक नए क्षेत्र में प्रवेश किया है। कंपनी अब देशभर में इलेक्ट्रिक व्हीकल्स के लिए चार्जिंग स्टेशन की स्थापना करेगी। ऐसा पहला चार्जिंग स्टेशन कंपनी ने अपने दिल्ली और नोएडा ऑफिस में शुरू किया है। कंपनी ने कहा है कि इस नए कारोबार में प्रवेश करने का उद्देश्य देश में स्वच्छ ऊर्जा वाली परिहवन प्रणाली को बढ़ावा देना है।
कंपनी के इस कदम से जहां एक ओर इलेक्ट्रिक व्हीकल्स की मांग बढ़ेगी वहीं कंपनी द्वारा उत्पादित बिजली की मांग में भी इजाफा होगा। एनटीपीसी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि कंपनी ने इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्जिंग बिजनेस में उतरने का फैसला किया है और कई स्थानों पर ऐसे चार्जिंग स्टेशनों की स्थापना की जा रही है। उन्होंने बताया कि ऐसा पहला चार्जिंग स्टेशन एनटीपीसी के दिल्ली और नोएडा ऑफिस में स्थापित किया गया है। निकट भविष्य में कंपनी दिल्ली/एनसीआर के अलावा अन्य शहरों में चार्जिंग स्टेशन स्थापित करेगी।
एननीपीसी की तरह ही पावरग्रिड भी इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्जिंग प्वाइंट बिजनेस में उतरने की योजना बना रही है। सरकार का लक्ष्य 2030 तक देश में केवल इलेक्ट्रिक व्हीकल चलाने का है ताकि तेल आयात बिल को कम किया जा सके और परिवहन लागत को घटाया जा सके। अप्रैल में बिजली मंत्री पियूष गोयल ने कहा था कि सरकार इलेक्ट्रिक व्हीकल को बड़े स्तर पर बढ़ावा देने जा रही है। सरकार की योजना 2030 तक पेट्रोल और डीजल वाहन की बिक्री पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने का है।