Breaking News

एनटीपीसी हादसा – पीएम मोदी ने किया मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख रुपए देने का ऐलान

नयी दिल्ली,  प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रायबरेली में एनटीपीसी संयंत्र दुर्घटना पर आज गहरा दु:ख प्रकट किया और इस घटना में मारे गए लोगों के परिजनों को दो-दो लाख रूपये तथा घायलों को 50-50 हजार रूपये की अनुग्रह राशि प्रदान करने की मंजूरी दी ।

अखिलेश यादव ने एनटीपीसी हादसे में मृतकों के परिजनों के लिये योगी सरकार से की ये मांग

रायबरेली जिला अस्पताल पहुंचे राहुल, घायलों से की मुलाकात

 प्रधानमंत्री कार्यालय के ट्वीट के अनुसार प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ‘‘ रायबरेली में एनटीपीसी संयंत्र में दुर्घटना से काफी दुखी हूं । मेरी संवेदनाएं पीड़ित परिवारों के साथ हैं । मैं घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं । स्थिति पर करीबी नजर रखी जा रही है और अधिकारी सामान्य स्थिति की बहाली सुनिश्चित करने की दिशा में काम कर रहे हैं ।

सरकारी डाक्टरों की प्राइवेट प्रैक्टिस पर रोक का शासनादेश जारी, जानिये क्या हो सकती हैं कार्यवाही ?

राहुल गांधी को कांग्रेस का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाने के प्रस्ताव को, यूपी से मिली हरी झंडी

 प्रधानमंत्री कार्यालय ने एक अन्य ट्वीट में कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने उत्तरप्रदेश के रायबरेली में एनटीपीसी संयंत्र में दुर्घटना में मारे गए लोगों के परिजन को दो-दो लाख रूपये तथा घायलों को 50-50 हजार रूपये की अनुग्रह राशि प्रदान करने की मंजूरी दी है ।

 वरिष्ठ माकपा नेता प्रकाश करात ने की, अमित शाह के बेटे की कंपनियों की, जांच की मांग

अखिलेश यादव ने बीजेपी की दुखती रग दबायी, 50 हज़ार से करोड़ों बनाने का पूछा फार्मूला ?

 उल्लेखनीय है कि रायबरेली के उंचाहार स्थित नेशनल थर्मल पॉवर कारपोरेशन के एक प्लांट में कल बॉयलर का पाइप फटने से 26 लोगों की मौत हो गई है।

सपा एमएलसी सुनील यादव साजन क्यो गये जेल, जानिये पूरा प्रकरण..

अखिलेश यादव और मुलायम सिंह 11 महीने बाद एक साथ, देखिये क्या बोले ?