Breaking News

एबीवीपी के सदस्य हमेशा कमजोर लोगों को ही क्यों धमकाते हैं: मार्कंडेय काटजू

katju-llनई दिल्ली,  दिल्ली के रामजस कालेज में लिटरेरी कमेटी द्वारा राष्ट्रद्रोह का मुकदमा झेल रहे और जेल जा चुके जेएनयू के छात्र उमर खालिद को एक कार्यक्रम में बुलाए जाने के एबीवीपी के विरोध के बाद से दिल्ली यूनिवर्सिटी की छात्र राजनीति में उबाल आ गया है। इस मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट की पूर्व न्यायाधीश मार्कंडेय काटजू ने ट्वीट कर कहा कि एबीवीपी के सदस्य हमेशा कमजोर लोगों को ही क्यों धमकाते हैं।

उन्होंने कहा कि इन लोगों को मेरे पास आना चाहिए। मेरे पास डंडा है जो इनका इंतजार कर रहा है और यह डंडा अधीर हुआ जा रहा है। जस्टिस काटजू के इस प्रकार के ट्वीट के बाद उन्हें कई लोगों ने जवाब भी दिए हैं तो कई उनके समर्थन में ट्वीट कर रहे हैं। एबीवीपी के विरोध के बाद से दिल्ली यूनिवर्सिटी के रामजस कालेज के कैंपस में माहौल काफी गर्म है और जेएनयू के साथ-साथ अन्य बाहरी कालेजों के छात्रों ने मिलकर विरोध प्रदर्शन किया है। ऐसे में कई नेता और लोग सोशल मीडिया पर अपनी बात रख रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *