नई दिल्ली, केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री अशोक गजपति राजू ने मंगलवार को कहा कि उनका मंत्रालय एयर इंडिया में पैदा हुए वित्तीय संकट के लिए जिम्मेदार कथित भ्रष्टाचार व कुप्रबंधन की केंद्रीय जांच ब्यूरो द्वारा की जा रही जांच में पूर्ण सहयोग करेगा। राष्ट्रीय राजधानी में एक संवददाता सम्मेलन में एक सवाल के जवाब में राजू ने कहा, इस मामले में हम सीबीआई का पूर्ण सहयोग करेंगे।
मंत्रालय तथा एयर इंडिया के अज्ञात अधिकारियों के खिलाफ सीबीआई द्वारा तीन मामले दर्ज करने के एक दिन बाद मंत्री की यह प्रतिक्रिया सामने आई है। मामला संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन सरकार के दौरान 70,000 करोड़ रुपये की लागत से 111 बोइंग विमानों की खरीद तथा अंतर्राष्ट्रीय हवाई मार्गो को निजी विमानन कंपनियों को सौंपने में हुए कथित भ्रष्टाचार से जुड़ा है।
सीबीआई ने आपराधिक साजिश व धोखाधड़ी को लेकर भारतीय दंड संहिता तथा भ्रष्टाचार रोकथाम अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत दर्ज अपनी प्राथमिकी में नागरिक उड्डयन मंत्रालय तथा एयर इंडिया के अधिकारियों के अलावा, कुछ अज्ञात निजी कंपनियों को नामजद किया है। प्राथमिकी में किसी सरकारी अधिकारी का नाम नहीं है, लेकिन वह नियंत्रक व महालेखा परीक्षक की रपट पर आधारित है। कैग ने यह रपट साल 2011 में संसद को सौंपी थी, जिसके बाद संसद की लोक लेखा समिति ने एक रपट संसद को सौंपी थी।