नयी दिल्ली, टाटा समूह की एयरलाइन कंपनी एयर इंडिया ने सुरक्षा और गुणवत्ता कार्यों को मजबूत करने के लिए हेनरी डोनोहो को नियुक्त किया है।
एयर इंडिया ने शुक्रवार को एक बयान में कहा कि श्री डोनोहो सुरक्षा और गुणवत्ता कार्यों के प्रमुख के तौर पर सात नवंबर को कार्यभार संभालेंगे।
आयरिश नागरिक, श्री डोनोहो ने करियर की शुरुआत वर्ष 1978 में एर लिंगस से शुरू की थी जिसमें वह सुरक्षा, गुणवत्ता, उड़ान संचालन और इंजीनियरिंग सहित प्रमुख विभागों में जाने से पहले इसके मुख्य पायलट बने थे।
श्री डोनोहो अमीरात एयरलाइन के साथ विभिन्न सुरक्षा भूमिकाओं में सात साल कार्य कर चुके हैं जिसमें वह डिवीजनल सीनियर वाइस प्रेसिडेंट फ्लाइट ऑपरेशंस और प्राइमरी क्राइसिस डायरेक्टर के पद पर थे।
एयर इंडिया के सीईओ और एमडी कैंपबेल विल्सन ने कहा,“जैसा कि हम अपने विहान.एआई महत्वाकांक्षाओं को आगे बढ़ा रहे हैं जिसमें हमारे बेड़े को तीन गुना करने के साथ सुरक्षित संचालन एयर इंडिया की प्राथमिकता है। हम हेनरी का एयरलाइन में स्वागत हैं जो हमारे सुरक्षा और गुणवत्ता कार्यों में योगदान के लिए तत्पर हैं।”