पटना, योग गुरु बाबा रामदेव जैसे ही पटना एयरपोर्ट पर उतरे, वंदे मातरम और बाबा रामदेव की जय के नारे लगने लगे.
बाबा रामदेव जैसे ही पटना एयरपोर्ट पर उतरे, वंदे मातरम और बाबा रामदेव की जय के नारे लगने लगे. सबसे पहले पारंपरिक तरीके से बाबा की आरती उतारकर उनका स्वागत किया गया।
मीडिया से बातचीत में बाबा राम देव ने बताया कि वह देश के सभी हिस्सों के पतंजलि के वितरक और बाजार से जुड़े लोगों से लगातार मिल रहे हैं। इसी क्रम में वह पटना पहुंचे हैं। पटना के रवींद्र भवन में आयोजित पतंजलि के वितरकों से मुलाकात करेंगे।
योग गुरु बाबा रामदेव शुक्रवार को राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के पटना स्थित आवास पहुंचे और उनसे मुलाकात कर हालचाल जाना। इस दौरान उन्होंने लालू प्रसाद को योगाभ्यास भी कराया। बाबा रामदेव ने लालू प्रसाद को देश की राजनीतिक धरोहर बताया। उन्होंने बाद में मीडिया से बातचीत में कहा कि उनका आरजेडी प्रमुख से 15 साल पुराना रिश्ता है। उनकी लालू यादव से नोटबंदी पर कोई बात नहीं हुई, केवल रोगबंदी पर बातचीत हुई। रामदेव ने लालू प्रसाद की जमकर तारीफ की।