नई दिल्ली, दिग्गज साइकिलिस्ट देबोरा हेराल्ड 37वीं एशियन ट्रैक साइकिलिंग चैंपियनशिप में 35 सदस्यीय भारतीय टीम की अगुआई करेंगी। यह चैंपियनशिप छह से दस फरवरी तक नई दिल्ली के इंदिरा गांधी इंडोर स्टेडियम में होगी। अंडमान निकोबार की इस 21 वर्षीय देबोरा 200 मीटर स्प्रिंट, 500 मीटर टाइम ट्रायल और काइरिन व्यक्तिगत स्पर्धा की सबसे बड़ी दावेदार हैं। उन्होंने 2014 और 2016 ट्रैक एशिया कप में स्वर्ण पदक जीते थे।
देबोरा मौजूदा समय में महिलाओं की एलीट टाइम ट्रायल वर्ग में दुनिया में छठे स्थान पर हैं। देबोरा ने कहा कि मैं यह नहीं कह रही कि मैं सर्वश्रेष्ठ हूं, लेकिन मैं अपना सर्वश्रेष्ठ दूंगी। चैंपियनशिप में 18 एशियाई देशों के 500 साइकिलिस्ट भाग लेंगे। इनमें चीन, हांगकांग, इंडोनेशिया, ईरान, जापान, कजाखिस्तान, कोरिया, मकाउ, मलेशिया, मंगोलिया, सिंगापुर, सऊदी अरब, थाइलैंड, ताइवान, तुर्कमेनिस्तान, यूएई और उबेकिस्तान शामिल हैं। जूनियर एशियन ट्रैक चैंपियनशिप भी इसी दौरान होगी। भारतीय जूनियर टीम स्प्रिंट वर्ग में दुनिया की नंबर एक टीम है।