Breaking News

एसडीएमसी देगा बेहतर बुनियादी ढांचा वाला “स्मार्ट पार्किंग” की सुविधा

नयी दिल्ली ,  दक्षिणी दिल्ली नगर निगम  अपनी पार्किंग नीति को बेहतर बनाने के प्रयासों में जुट गया है। निगम इसके लिए बेहतर बुनियादी ढांचा वाले “ स्मार्ट पार्किंग ” की दिशा में आगे बढ़ रहा है।

एसडीएमसी की इस पार्किंग नीति के तहत लोगों को एप के जरिए पार्किंग की जगह बुक करने की सुविधा तो मिलेगी ही, साथ ही यह मॉडल पार्किंग जोन पैदल यात्रियों के लिए भी अनुकूल होगा। वहीं एसडीएमसी बाजार तक जाने के लिए लोगों को सार्वजनिक परिवहन का इस्तेमाल करने की खातिर भी प्रोत्साहित कर रहा है।

निगम के एक शीर्ष अधिकारी ने कहा कि निगम ने “ समुदाय नीत विकास नीति ” अपनाई है जिसके तहत रेजिडेंट वेल्फेयर एसोसिएशन और मार्केटिंग एसोसिएशनों को काम पर लगाया गया है ताकि वह ऐसे विचारों एवं पहलों के साथ सामने आएं जो हर लिहाज से फायदेमंद साबित हो।