एसुस 24 मई को उतारेगी नया जेनफोन

नई दिल्ली, ताइवान की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी एसुस अपने जेनफोन सीरीज का नया स्मार्टफोन 24 मई को लांच करेगी, जिसमें लाइव स्ट्रीमिंग और सेल्फी वीडियो के दौरान वीडियो और ऑडियो दोनों के लिए रियल टाइम एनहान्समेंट की सुविधा होगी। उद्योग सूत्रों ने बुधवार को बताया, रियल टाइम एनहान्समेंट से यूजर्स को अधिक ग्लैमरस और बेहतर आवास के साथ अपने लाइव स्ट्रीम्स को अपने पसंदीदा सोशल नेटवर्किं ग साइट जैसे फेसबुक, यूट्यूब और इंस्टाग्राम पर कहीं से भी किसी भी समय साझा करने की सुविधा मिलेगी।

इस महीने की शुरुआत में कंपनी ने जेनफोन गो स्मार्टफोन लांच किया था। इसमें 5.5 इंच स्क्रीन, 13 मेगापिक्सल पिछला और 5 मेगापिक्सल अगला कैमरा ड्यूअल एलइटी रियल टोन फ्लैश के साथ, क्वालकॉम 8916 क्वैडकोर प्रोसेसर, एडरेनो 306 जीपीयू, 2 जीबी रैम, 16 जीबी ऑनबोर्ड मेमोरी है, जिसे 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।

Related Articles

Back to top button