Breaking News

ऑक्सीजन’ में होगा 90 मिनट का विजुअल इफेक्ट

चेन्नई,  दक्षिण भारत के प्रतिभाशाली फिल्मकार ज्योति कृष्ण ने अपनी आगामी तेलुगू फिल्म ऑक्सीजन में विजुअल इफेक्ट के जरिए तैयार भव्य दृश्यों और शानदार ऐक्शन सीक्वेंस को फिल्म का मुख्य आकर्षण बताया है। ज्याति कृश्ण की इस फिलम में गोपीचंद, राशी खन्ना और अनु इम्मानुएल जैसे सितारे प्रमुख भूमिका में दिखाई देंगे।

ज्योति कृष्ण ने कहा, इस फिल्म में 90 मिनट का फिल्मांकन विजुअल एफेक्ट के जरिए तैयार किया गया है और इसे पूरा होने में चार महीने का वक्त लगा। फिल्म का दूसरा मुख्य आकर्षण मारधाड़ वाला सीक्वेंस है। ये हमारी फिल्म का मुख्य आकर्षण होगा। ए. एम. रत्नम द्वारा निर्मित फिल्म मई में रिलीज होगी।