टोक्यो , दो बार के मौजूदा ओलम्पिक चैम्पियन ब्रिटेन के एंडी मरे टोक्यो ओलंपिक्स के पुरुष टेनिस एकल मुकाबलों से हट गए हैं। लेकिन वह युगल मुकाबलों में जो सेलिसबरी के साथ खेलेंगे।
टीम ब्रिटेन ने एक विज्ञप्ति ने कहा कि क्वैड स्ट्रेन के सम्बन्ध में चिकित्सा स्टाफ से बातचीत किये जाने के बाद यह फैसला किया गया है ।
मरे ने कहा,’मैं इस तरह हटाने काफी निराश हूं लेकिन मेडिकल स्टाफ ने सलाह दी है कि मेरे लिए दोनों इवेंट्स में खेलना मुश्किल होगा। इसलिए मुझे एकल मैचों से हटने के लिए मजबूर होना पड़ा और अब मैं जो के साथ युगल खेलने पर पूरा ध्यान लगा पाउंगा।