ओवैसी ने संगीत सोम के बयान पर किया पलटवार, पीएम मोदी और सीएम योगी से किये ये सवाल
October 16, 2017
हैदराबाद, AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने बीजेपी विधायक संगीत सोम के ताजमहल पर दिए गए बयान पर पलटवार किया है. ओवैसी ने बीजेपी विधायक संगीत सोम के बयान पर ट्वीट कर कुछ सवाल खड़े करें हैं। ये सवाल उन्होने देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ से किये हैं.
बीजेपी विधायक संगीत सोम के ताजमहल पर दिए गए बयान के बाद, AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने कई ट्वीट किये. उन्होने पूछा कि लाल किले को भी गद्दारों ने बनाया था, क्या पीएम मोदी लालकिले से तिरंगा फहराना बंद कर देंगे.
AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने एक और ट्वीट कर पूछा कि क्या मोदी-योगी देशी-विदेशी सैलानियों को ताजमहल जाने से मना करेंगे. ओवैसी ने कहा कि हैदराबाद हाउस भी गद्दारों के द्वारा ही बनाया गया था, क्या पीएम मोदी वहां पर विदेशी मेहमानों को रिसीव करना बंद कर देंगे.
बीजेपी के विधायक संगीत सोम ने कहा कि भाजपा सरकार देश के इतिहास से बाबर, अकबर और औरंगजेब की कलंक कथा को इतिहास से निकालने का काम कर रही है. उन्होंने कहा कि देश का इतिहास अब तक बिगड़ा हुआ था.
संगीत सोम ने कहा कि कुछ लोगों को बहुत दर्द हुआ जब ताजमहल का नाम देश के ऐतिहासिक स्थलों में से निकाल दिया गया. उन्होने कहा कि ये कैसा इतिहास, किस काम का इतिहास जिस में अपने पिता को ही कैद कर डाला था. इन लोगों ने हिंदुस्तान में हिन्दुओं का सर्वनाश किया था.
उत्तर प्रदेश सरकार की पर्यटन गंतव्यों की बुकलेट जारी होते ही विवादों में आई गई थी. इस बुकलेट में ताजमहल को ही शुमार नहीं किया गया था. जबकि सीएम योगी आदित्यनाथ के गोरखधाम मंदिर को जगह दी गई है.