औरैया में टीला ढहने से बच्ची की मौत, दो घायल

औरैया, उत्तर प्रदेश में औरैया जिले के अजीतमल क्षेत्र के एक गांव में रविवार को लिपाई-पुताई के लिये मिट्टी खोदते समय अचानक मिट्टी का टीला ढह गया। जिससे मिट्टी खोद रही तीन बच्चियां उसमें दब गई।

आनन फानन में उनको बाहर निकाल कर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अजीतमल ले जाया गया। जहाँ डॉक्टरों की टीम ने एक बच्ची को मृत घोषित कर दिया जबकि दो की हालत गंभीर बनी हुयी है।

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि जिले की अजीतमल कोतवाली क्षेत्र के गांव हरपालपुर निवासी गंगाराम की पुत्री प्रीती (8) अपनी साथी प्रियंका पुत्री पुष्पलाल व कुंजन पुत्री दिलीप के साथ मकान की लिपाई-पुताई के लिये खेतों के पास टीले से मिट्टी खोदने गयी थी। मिट्टी खोदते समय अचानक टीला गिर गया। जिससे तीनों बच्चियां उसमें दब गई। आस पास मौजूद लोगों ने इसकी जानकारी परिजनों को देते हुए आनन-फानन बच्चियों को मिट्टी के मलबे से बाहर निकालने का प्रयास शुरू कर दिया।

तीनों बच्चियों को मलबे से बाहर निकाल कर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अजीतमल ले जाया गया जहां पर डॉक्टरों ने प्रीति को मृत घोषित कर दिया जबकि अन्य दो बच्चियों का उपचार शुरू किया। हादसे की जानकारी पर उपजिलाधिकारी संध्या शर्मा, सीओ अजीतमल भरत पासवान व कोतवाली प्रभारी मुकेश चौहान मौके पर पहुंचे।

Related Articles

Back to top button