अभिनेत्री कंगना रनौत फिल्म ‘मणिकर्णिका-दि क्वीन ऑफ झांसी’ के सेट पर घायल हो गई हैं. इस फिल्म की शूटिंग हैदराबाद में चल रही है. तलवारबाजी का एक सीन फिल्माया जा रहा था और इसी दौरान माथे पर तलवार लगने से कंगना चोटिल हो गईं.
कंगना ने इस स्टंट की शूटिंग के लिए किसी बॉडी डबल का प्रयोग करने से मना कर दिया था. फ़िल्म के प्रोड्यूसर कमल जैन का कहना है कि इस सीन के लिए काफी रिहर्सल भी की गई थी लेकिन फाइनल टेक के दौरान निहार पांड्या की तलवार कंगना के सिर पर लग गई. टाइमिंग में गड़बड़ी होने की वजह से कंगना की आईब्रोज के बीच में एक गहरा कट लग गया है.
इसके बाद कंगना तो तुरंत अपोलो हॉस्पिटल में भर्ती करावाया गया. वहां कंगना को ICCU में रखा गया है. कहा जा रहा है कि इस चोट पर उन्हें कुल 15 टांके लगाए गए हैं.डॉक्टरों का कहना है कि इलाज के बाद भी कंगना के माथे पर इस चोट के निशान रह जाएंगे. हॉस्पिटल अथॉरिटीज और फिल्म से जुड़े लोगों का कहना है कि कंगना को अभी एक सप्ताह तक हॉस्पिटल में ही रखा जाएगा.