मुंबई, वैश्विक बाजार की तेजी से चौतरफा लिवाली की बदौलत बीते सप्ताह लगभग तीन प्रतिशत की छलांग लगा चुके घरेलू शेयर बाजार पर अगले सप्ताह कंपनियों के चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही के परिणाम तथा थोक और खुदरा महंगाई के आंकड़ों का असर देखा जा सकेगा।
बीते सप्ताह बीएसई का तीस शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 1573.91 अंक उछलकर सप्ताहांत पर 54 हजार अंक के मनोवैज्ञानिक स्तर के पार 54481.84 अंक और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 468.55 अंक की तेजी के साथ 16 हजार अंक के मनोवैज्ञानिक स्तर के ऊपर 16220.60 अंक पर रहा।
समीक्षाधीन सप्ताह में शेयर बाजार को दिग्गज कंपनियों के साथ ही छोटी और मझौली कंपनियों में हुई दमदार लिवाली का भी समर्थन मिला। सप्ताहांत पर बीएसई का मिडकैप 796.64 अंक मजबूत होकर 2655.57 अंक और स्मॉलकैप 833.07 अंक की उड़ान भरकर 25640.81 अंक पर रहा।
विश्लेषकों के अनुसार, अगले सप्ताह एचसीएल टेक, एसीसी, फेडरल बैंक और जिंदल स्टील समेत कई दिग्गज कंपनियों के चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही के परिणाम जारी होने वाले है। इसका असर घरेलू शेयर बाजार देखा जा सकेगा। इसके अलावा अगले सप्ताह जून की थोक महंगाई और उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (सीपीआई) आधारित खुदरा महंगाई के आंकड़े आने वाले हैं। बाजार की दिशा निर्धारित करने में महंगाई के आंकड़ों की भी महत्वपूर्ण भूमिका रहेगी।