ओटावा, कनाडा में कोरोना वायरस (कोविड-19) के 1,000 नये मामले सामने आये हैं जिससे संक्रमितों की कुल संख्या 38,413 हो गई है तथा इस संक्रमण से 1,800 से अधिक लोगों की मौत हो गई है।
स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि कोरोना संक्रमण के कारण 1,834 लोगों की मौत हुई है। संक्रमण के सर्वाधिक मामले क्यूबेक और ओंटारियो प्रांतों में क्रमश: 20,126 और 11,735 दर्ज किये गये हैं।
विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने 11 मार्च को कोरोना वायरस के प्रकोप को महामारी घोषित कर दिया।
डब्ल्यूएचओ के नवीनतम आंकड़ों के अनुसार, दुनियाभर में कोविड-19 के 2,397,000 से अधिक मामले दर्ज किए गए हैं और 162,000 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है।