कपिल देव का रिकॉर्ड तोड़ने से छह विकेट दूर है अश्विन

जोहानसबर्ग, भारत के करिश्माई ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन हमवतन कपिल देव का 434 विकेट का भारतीय रिकॉर्ड तोड़ने से मात्र छह कदम दूर हैं।

अश्विन के 82 टेस्टों में 24.14 के औसत से 429 विकेट हैं जबकि कपिल के 131 टेस्टों में 29.64 के औसत से 434 विकेट हैं। अश्विन को सेंचुरियन में हुए पिछले टेस्ट में दूसरी पारी में दो विकेट मिले थे जिससे उनके विकेटों की संख्या 429 पहुंच गयी।

अश्विन को न्यूज़ीलैंड के महान तेज गेंदबाज रिचर्ड हेडली के 431 विकेटों का रिकॉर्ड तोड़ने के लिए मात्र तीन विकेट की जरूरत है। अश्विन को श्रीलंका के लेफ्ट आर्म स्पिनर रंगना हेराथ (433) को पीछे छोड़ने के लिए पांच विकेट की जरूरत है।

Related Articles

Back to top button