Breaking News

कप्तान विराट की इस बात से बिल्कुल खुश नहीं हैं गांगुली, दी ये सलाह

kohli and gangulyनई दिल्ली, भारतीय कप्तान विराट कोहली पहली टी-20 सीरीज में कप्तानी कर रहे हैं। लेकिन टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली कोहली की इस कप्तानी से खुश नहीं हैं। इसके पीछे की वजह है महेंद्र सिंह धौनी। पहले दोनों टी-20 मुकाबलों में भारत की लचर बल्लेबाजी ने विराट कोहली के माथे पर चिंता की लकीरें खींच दी है।

भारत की ओर से के एल राहुल एकलौते ऐसे बल्लेबाज हैं जिन्होंने इस सीरीज में अर्धशतक जमाया हो। टीम इंडिया की इसी बल्लेबाजी की वजह से सौरव गांगुली खफा हैं। उनका कहना है कि भारतीय टीम की इस खराब बल्लेबाजी के पीछे बल्लेबाजी क्रम में गड़बड़ी होना है। सौरव गांगुली का कहना है कि भारतीय टीम को अपने बल्लेबाजी क्रम में बदलाव करना होगा।

बैंगलुरु में होना वाला मैच निर्णायक है और मुझे लगता है कि मनीष पांडे को नंबर तीन पर बल्लेबाजी करनी चाहिए और रैना नंबर 6 पर बल्लेबाजी के लिए आ सकते हैं। इसके साथ ही एक अंग्रेजी चैनल पर सौरव ने कहा कि टी-20 मुकाबलों में धौनी को ऊपर बल्लेबाजी के लिए भेजना चाहिए ताकि वो खुलकर खेल सकें। लेकिन टीम मैनेजमेंट ना जाने किस चीज का इंतजार कर रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *