बेंगलुरू, भारत की इस जीत के साथ ही विराट कोहली ने कप्तान के रूप में एक नया रिकॉर्ड बना लिया है। विराट कोहली भारत के ऐसे पहले कप्तान बन गए हैं जिन्होंने कप्तानी संभालते ही तीनों फार्मेट की सीरीजों पर कब्जा जमाया है। विराट की कप्तानी में भारत ने पांच टेस्ट मैचों की सीरीज 4-0 और वनडे सीरीज 2-1 से जीतने के बाद ट्वेंटी-20 सीरीज पर 2-1 से कब्जा जमाया है।
भारत ने इससे पहले इंग्लैंड के खिलाफ कोई भी ट्वेंटी-20 सीरीज नहीं जीती थी। दोनों टीमों के बीच इसके पहले चार ट्वेंटी-20 सीरीज में तीन सीरीज इंग्लैंड ने जीती थी जबकि एक सीरीज ड्रॉ रही थी। इस जीत के साथ विराट की कप्तानी में इंग्लैंड के खिलाफ ट्वेंटी-20 सीरीज में पहली जीत का नया रिकॉर्ड भी जुड़ गया है। एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में इसके पहले 4 टी-20 मैच खेले गए थे।
इसमें 2 मैच भारत ने खेले थे जिनमें से एक मैच में भारत को हरा मिली थी और एक मैच में जीत। टीम इंडिया दिसंबर 2012 में पाकिस्तान के हाथों यहां 5 विकेट से हारी थी। वहीं मार्च 2016 में भारत ने बांग्लादेश को 1 रन से हराया था। बुधवार को इंग्लैंड के खिलाफ जीत के साथ ही इस स्टेडियम में भारत की जीत का अनुपात भी ज्यादा हो गया है।