कल बीएसएनएल कर्मचारी संगठन, अपनी मांगों को लेकर करेंगे बड़ा विरोध प्रदर्शन
November 22, 2017
लखनऊ, निजीकरण और सातवें वेतनमान की अनुशंसाओं को लेकर बीएसएनएल के कर्मचारी संगठन कल जीपीओ पर विरोध प्रदर्शन करेंगे. यह जानकारी बीएसएलएल इम्प्लाईज यूनियन, लखनऊ इकाई के सचिव वेदप्रकाश यादव ने दी.
वेदप्रकाश यादव ने बताया कि लखनऊ स्थित जीपीओ चौराहे पर कल दोपहर एक बजे से दो बजे तक बीएसएनएल के कर्मचारी संगठन फोरम आफ एसोसिएशन के बैनर तले कर्मचारी विरोध प्रदर्शन करेंगे. उन्होने बताया कि इसके लिये एक मानव श्रृंखला बनायी जायेगी.
बीएसएलएल इम्प्लाईज यूनियन के सचिव ने बताया कि सातवें वेतनमान की मांग को लेकर तथा बीएसएनएल के सब्सिडी टावर के निजीकरण के विरोध मे यह प्रदर्शन किया जा रहा है. उन्होने कहा कि एक ओर जब कर्मचारी मेहनत और ईमानदारी से कस्टमर तक बीएसएनएल की उच्चकोटि की सेवा देने के लिये प्रयासरत हैं, वहीं लगातार उनके हितों की अनदेखी की जा रही है.