कश्मीर मुद्दे के समाधान के लिए तत्काल कदम उठायें मोदी-फारूक अब्दुल्ला

नई दिल्ली,  जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला ने आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को घाटी की स्थिति से अवगत कराया और उनसे मुद्दे का समाधान राजनीतिक रूप से करने का आग्रह किया। आधे घंटे से अधिक समय चली बैठक में अब्दुल्ला ने मोदी को घाटी में बढ़ रही अशांति के बारे में अवगत कराया। अब्दुल्ला हाल में श्रीनगर लोकसभा सीट से निर्वाचित हुए हैं।

पीडीपी-भाजपा गठबंधन उम्मीदवार नजीर अहमद को 10000 से अधिक वोटों से हराकर संसद के लिए निर्वाचित हुए अब्दुल्ला की मोदी के साथ होने वाली यह पहली बैठक थी। सीट तारिक कर्रा के सत्ताधारी पीडीपी से इस्तीफा देने के बाद खाली हुई थी। अब्दुल्ला ने प्रधानमंत्री मोदी से कश्मीर मुद्दे का समाधान राजनीतिक रूप से करने के लिए तत्काल कदम उठाने का आग्रह किया। अब्दुल्ला ने कहा कि यह केवल कानून एवं व्यवस्था की समस्या नहीं है।

Related Articles

Back to top button