श्रीनगर, कश्मीर घाटी के कुछ हिस्सों में शनिवार को हल्की से मध्यम बारिश हुई और अगले तीन दिनों में यहां तेज बारिश होने के आसार हैं।
श्रीनगर मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक जम्मू कश्मीर के मैदानी इलाकों में अगले तीन दिनों के दौरान हल्की से तेज बारिश तथा ऊपरी इलाकों में हल्के हिमपात होने का अनुमान है।
प्रदेश में शनिवार को आमतौर पर बादल छाये रहेंगे और कई स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश या ऊंचाई वाले इलाकों में हिमपात हो सकता है। इसके साथ ही तेज बारिश तथा अलग-अलग स्थानों पर ओलावृष्टि के भी आसार हैं। वहीं एक से पांच मई के बीच मौसम शुष्क रहने के आसार हैं।
प्रदेश में खराब मौसम के कारण ज़ोजिला, सिंथन दर्रा, मुगल रोड और राजदान दर्रा के ऊंचे इलाकों में यातायात अस्थायी रूप से बाधित होने का अनुमान है।
मौसम विभाग ने किसानों को 30 अप्रैल तक कृषि कार्य स्थगित करने की सलाह दी है।