कांग्रेस का चुनाव आयोग पर आरोप-फर्जी सांता क्लाज को, घोषणाएं करने का वक्त दिया
October 14, 2017
नयी दिल्ली, कांग्रेस ने मोदी सरकार पर गुजरात विधानसभा चुनाव की घोषणा न करने के लिए चुनाव आयोग पर दबाव डालने का आरोप लगाते हुए आज कहा कि दरअसल फर्जी सांता क्लाज को लोक-लुभावन घोषणाएं करने का वक्त देने के वास्ते इस संवैधानिक संस्था के कामकाज में शर्मनाक हस्तक्षेप किया गया है ।
कांग्रेस प्रवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी ने पार्टी मुख्यालय में आयोजित नियमित प्रेस ब्रीफिंग में संवाददाताओं से कहा कि हिमाचल प्रदेश के साथ गुजरात विधानसभा चुनाव की घोषणा इसलिए नहीं की गयी है ताकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 16 अक्टूबर को गुजरात में लोक-लुभावन घोषणाएं करके भ्रष्ट तरीके से वोट खरीद सकें ।
उन्होंने कहा कि चुनाव अायोग की कल की घोषणा से ठीक पहले गुजरात सरकार ने पाटीदारों, वाल्मीकि समाज तथा बिल्डर लाबी के लिए तमाम घोषणाएं कर डालीं और अहमदाबाद नगर निगम ने तो 530 करोड़ रूपये के प्रस्तावों को मंजूरी दे दी। यह भ्रष्टाचार का सबसे भद्दा उदाहरण है।
चुनाव आयोग की कल की घोषणा को अजीबो-गरीब करार देते हुए उन्होंने कहा कि इलेक्शन कमीशन इलेक्शन ओमिशन बन गया है यानी वह चुनाव कराने की अपनी जिम्मेदारी से विमुख हो गया है ।