लखनऊ, कांग्रेस के प्रशांत किशोर उर्फ़ पीके ने कहा है कि आगामी विधानसभा चुनावों में कांग्रेस का सबसे बड़ा मुकाबला बीजेपी से है, समाजवादी पार्टी तो बाद में आती है। प्रशांत के मुताबिक सत्तारुढ़ समाजवादी पार्टी चुनावों में दूसरे नंबर पर रहेगी। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक गुरुवार को यूपी कांग्रेस नेताओं की मीटिंग में उन्होंने कहा कि कांग्रेस की टक्कर बीजेपी से है। सूत्रों के मुताबिक, मीटिंग में मौजूद नेताओं से किशोर ने कहा कि वे एक ऐसी पार्टी खड़ी करना चाहते हैं जिसकी 2017 में यूपी में सरकार बने।
प्रशांत ने कहा कि हमारा मुकाबला ट्रिपल एम (मोदी, माया, मुलायम) से है. सभी को तैयार रहना होगा. मिलजुल कर ईमानदारी से काम करें तो जीत पक्की है। नेताओं को जीत का भरोसा दिलाते हुए प्रशांत ने कहा, “मायूस होने की जरूरत नहीं है। सभी लोग नई ताकत जुटाकर पार्टी को मजबूत करने में मदद करें।” प्रशांत किशोर की स्ट्रैटजी पर कांग्रेस नेता जनता से फीड बैक लेंगे। इसके लिए कई जिलों में पार्टी की पॉलिसी को लेकर प्रोग्राम किए जाएंगे। खुद प्रशांत भी लोगों से मुलाकात करेंगे।