Breaking News

कांग्रेस यूपी विस चुनाव को लेकर संजीदा: अजय राय

आजमगढ़, कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने गुरुवार को कहा कि वर्ष 2027 में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर उनकी पार्टी पूरी तरह संजीदा है और आने वाले दिनो में जनसमस्यायों को लेकर पार्टी कार्यकर्ता सड़क पर संघर्ष करते दिखेंगे। शिक्षक नेता पंचानन राय की 82वीं जयंती के मौके पर नेहरु हाल में आयोजित एक संगोष्ठी को संबोधित करते हुये उन्होने कहा कि उत्तर प्रदेश में संपन्न हुए उपचुनाव के बाद संगठन को और मजबूत किया जायेगा। आने वाले दिनों में कांग्रेस के कार्यकर्ता 2027 की चुनाव की तैयारी को लेकर प्रत्येक जन समस्याओं को लेकर सड़क पर संघर्ष करते दिखेंगे।

पत्रकारों के एक सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि संभल की घटना सरकार की एक सुनियोजित साजिश थी। जिस तरह सर्वे करने गई टीम के साथ चल रहे लोग नारेबाजी करने के साथ-साथ गालियां दे रहे थे। इसे समझा जा सकता है कि यह घटना सुनियोजित है।

उन्होने कहा कि शिक्षक नेता श्री राय ने शिक्षा के क्षेत्र में अनेक सराहनीय कार्य किये। आज उनके बाद उत्तर प्रदेश की सदन में शिक्षकों की बात मजबूती से रखने वाला कोई नहीं है। जब जब शिक्षकों की समस्याएं जोर पकड़ती रही तब तब उन्होंने सरकार के खिलाफ आंदोलन करके अपनी ताकत को इन्हीं शिक्षकों के बल पर साबित किया । वह लगातार शिक्षकों की बात को सदन में उठाते थे और और उनका समाधान भी करते थे। आज उनकी गैर मौजूदगी में इतनी बड़ी संख्या में शिक्षक उनके द्वारा किए गए कार्यों को याद कर रहे हैं ।
उन्होंने सभी शिक्षकों का आवाहन किया कि उनके पद चिन्हों पर चलकर संघर्ष करने की जरूरत है ।